13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

हर थाने में होगी महिला बीट अफसरों की तैनाती; DGP मुकुल गोयल ने दिए निर्देश

Must read

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों (UP Women Crime) पर नकेल कसने के लिए यूपी में महिला बीट के अफसरों की नियुक्ति की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) ने ये नई पहल की है. महिला बीट के अफसरों की नियुक्ति कर वह महिला संबंधी अपराधों पर लगाम कसने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक महिला इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, चीफ कांस्टेबल, कांस्टेबल को मिलाकर महिला बीट तैयार की जाएगी.
यूपी में मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti) के तीसरे चरण के तहत हर थाने में महिला बीट पुलिस की तैनाती की जाएगी. खास बात ये है कि महिला बीट पुलिस हफ्ते में 2-3 दिन गांवों में भी जाएगी. ये टीम ग्राम सचिवालयों या पंचायत भवन में 11 से 3 बजे तक महिलाओं की परेशानियां सुनेगी. ये पुलिस अफसर (Women Beat Officer) उनकी परेशानियों का समाधान भी करेंगी.
महिला बीट अफसरों को मिलेगी ट्रेनिंग
महिला पुलिस बीट में शामिल पुलिसकर्मियों को पुलिस इंस्पेक्टर या एडिशनल पुलिस इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग देंगे. इलाके के इंचार्ज हर महीने महिला बीट के बीट बुक का निरीक्षण भी करेंगे. यूपी के डीजीपी ने पुलिस की उपलब्धता के हिसाब से हर थाना इलाके में तीन से चार महिला बीट बनाने का फैसला लिया है. ये पुलिस अफर अपने बीट की महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी परेशानियों को सुनेंगी. कोई भी हिंसा या क्राइम होने की स्थिति में संबंधित थाने को तुरंत इसकी जानकारी दी जाएगी.
मिशन शक्ति अभियान को मजबूती देने का प्लान
इसके साथ ही जिला और पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अधिकारियों को हर छोटी-बड़ी शिकायतों पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए हैं. महिला पुलिस गांव में जाकर महिलाओं के हित में पुलिस द्वारा किए जा रहे कामों के प्रति जागरुक करेगी. डीजीपी के मुताबिक महिला बीट पुलिस बनाने का मकसद मिशन शक्ति अभियान को और मजबूती देना है. साथ ही गांव के दूर दराज इलाकों में आम जनता के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग को और मजबूती देना है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article