15 C
Lucknow
Tuesday, January 20, 2026

डीमैट और ट्रेडिंग खाताधारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, KYC डीटेल्स अपडेट नहीं होने पर भी चलता रहेगा अकाउंट

Must read

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए जरूरी डीमैट और ट्रेडिंग खाताधारकों को KYC डीलेट्स अपडेट करने के लिए दो महीनों का और समय मिल गया है. बता दें कि इससे कई पहले स्टॉक ब्रोकर्स ने डीमैट और ट्रेडिंग खाताधारकों के लिए KYC डीलेट्स अपडेट करने के लिए 31 जुलाई आखिरी तारीख थी. सेबी (SEBI) ने खाताधारकों को KYC डीलेट्स अपडेट करने के लिए दो महीने का समय और दे दिया है. लिहाजा, शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले लोग अब 30 सितंबर तक अपने खाते को एक्टिव रखने के लिए KYC डीलेट्स अपडेट करा सकते हैं.
KYC अपडेट नहीं हुआ तो बंद हो जाएगा डीमैट और ट्रेडिंग खाता
शेयर बाजार में बिना किसी समस्या के ट्रेडिंग करने के लिए खाताधारकों को KYC के तहत वैलिड आईडी प्रूफ के साथ अपना नाम, पता, PAN, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आय सीमा का वेरिफिकेशन कराना होगा. यदि नई डेडलाइन तक कोई खाताधारक KYC अपडेट नहीं कराता तो उसका डीमैट और ट्रेंडिंग खाता बंद कर दिया जाएगा. एक बार खाता बंद हो जाने के बाद कोई भी खाताधारक शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने में सक्षम नहीं होगा. इतना ही नहीं, यदि कोई खाता धारक किसी कंपनी का शेयर खरीदता भी है तो वह उस शेयर को अपने खाते में तब तक ट्रांसफर नहीं करा पाएगा, जब तक कि वह KYC डीटेल्स अपडेट न करा दे. KYC डीटेल्स अपडेट कराने के बाद उनका वेरिफिकेशन होना भी बहुत जरूरी है.
इन परिस्थितियों में ”पेंडिंग फॉर एक्टिवेशन” में डाल दिया जाता है खाता
किसी भी डीमैट और ट्रेंडिंग खातों की KYC में मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी का बहुत बड़ा रोल होता है. यदि किसी खाते की KYC डीटेल्स अपडेट कराने की प्रक्रिया में मोबाइल नंबर और इमेल आईडी का वेरिफिकेशन नहीं होता तो वह खाते ”पेंडिंग फॉर एक्टिवेशन” में डाल दिए जाते हैं. पेंडिंग फॉर एक्टिवेशन जैसी परिस्थितियों में भी स्टॉक ब्रोकर किसी भी खाते को ट्रेडिंग के लिए एक्टिवेट नहीं करते हैं. ऐसे में यदि किसी खाताधारक का कोई बहुत जरूरी काम भी हो तो वह पूरा नहीं हो पाएगा. लिहाजा, शेयर बाजार में बिना किसी अवरोध के नॉन स्टॉप ट्रेडिंग के लिए अपने डीमैट और ट्रेडिंग खाते का समय पर KYC अपडेट कराना बहुत जरूरी है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article