15 C
Lucknow
Tuesday, January 20, 2026

जंतर-मंतर भड़काऊ नारेबाजी केस: अश्विनी उपाध्याय समेत 4 न्यायिक हिरासत में, 2 अन्य को पुलिस रिमांड; विरोध में थाने के बाहर प्रदर्शन

Must read

जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर कथित भड़काऊ नारेबाजी के मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय (BJP Ashwini Upadhyay) और पांच अन्य की रिहाई की मांग के लिए कई लोगों ने मंगलवार को कनॉट प्लेस थाने (Protest Outside Police Station) के बाहर प्रदर्शन किया.
अश्विनी उपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू नेता रागिनी तिवारी समेत लगभग 40-50 प्रदर्शनकारियों ने कनॉट प्लेस थाने के बाहर सड़क जाम कर दी. इससे इलाके में वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को यहां से हटाया गया. पुलिस ने बताया की प्रदर्शनकारियों को यहां से हटाकर पर बस के जरिए उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है.
जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी अश्विनी उपाध्याय समेत सभी आरोपियों को 2 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा है. कोर्ट ने 12 अगस्त को सभी आरोपियों को पेश करने के लिए कहा है. पटियाला हाउस कोर्ट ने अश्विनी उपाध्यय की जमानत अर्जी पर बुधवार तक दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. पटियाला हाउस कोर्ट अश्वनी उपाध्याय की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई करेगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में आरोपी दीपक और विनीत को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है.
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी नारे लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआऱ दर्ज की थी. इसके बाद दिल्ली की मामले में गिरफ्तार किए गए बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को मंगलवार को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट तन्वी खुराना ने आरोपियों की जमानत अर्जी लंबित होने पर विचार करते हुए, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायाधीश ने यह भी निर्देश दिया कि आरोपी अश्विनी उपाध्याय, प्रीत सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार, विनोद शर्मा और विनीत बाजपेयी द्वारा दाखिल अर्जियों को बुधवार को ही संबंधित अदालत के समक्ष रखा जाए.
कोर्ट ने पुलिस ने मांगा जवाब
अदालत ने कहा कि यह देखा जा सकता है कि जांच प्रारंभिक चरण में है और इस स्तर पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, अदालत ने मामले में जांच अधिकारी द्वारा किए गए निवेदन का भी उल्लेख कि वह जमानत अर्जियों का विस्तृत जवाब दाखिल करना चाहते हैं.
आरोपियों को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों से गिरफ्तार किया गया. जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाने संबंधी एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया.
मुस्लिम विरोधी नारों से इनकार
‘भारत जोड़ो आंदोलन’ की ओर से रविवार को जंतर-मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ की प्रवक्ता शिप्रा श्रीवास्तव ने कहा था कि प्रदर्शन उपाध्याय के नेतृत्व में हुआ था. हालांकि उन्होंने मुस्लिम विरोधी नारे लगाने वालों से किसी प्रकार के संबंध से इनकार किया है. उपाध्याय ने भी मुस्लिम विरोधी नारेबाजी की घटना में शामिल होने से इनकार किया.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article