15 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

आमिर-किरण के तलाक पर भाई फैसल ने कही चौंकाने वाली बात, बताया-खुद क्यों नहीं की दूसरी शादी…

Must read

बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शन‍िस्‍ट आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा ही अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म‘लाल स‍िंह चड्ढा’ की शूटिंग में ब‍िजी हैं. इसी बीच एक्टर ने कुछ वक्त पहले ही फैंस को तब चौंकाया था जब अचानक उन्होंने अपनी पत्‍नी क‍िरण राव (Kiran Rao) से तलाक की घोषणा कर दी थी.
वहीं दूसरी तरफ आमिर खान के भाई फैसल खान (Faisal Khan) भी अपनी कमबैक फिल्‍म ‘फैक्‍ट्री’ (Faactory)से फिर से फैंस से रूबरू होने को तैयार हैं. आपको बता दें कि फैसल खान न‍िर्देशन की दुन‍िया में भी अब एंट्री करने जा रहे हैं. ऐसे में फैक्ट्री के रिलीज से पहले फैसल ने एक इंटरव्यू में भाई आमिर के तलाक से लेकर दोबारा शादी क्‍यों नहीं की तक पर खुलकर बात की है.
फैसल खान ने क्यों नहीं की फिर शादी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फैसल खान ने दोबारा शादी नहीं करने पर कहा है कि मेरे पास अभी इतने पैसे ही नहीं हैं कि मैं एक पत्‍नी का खर्चा उठा सकूं या फिर कोई गर्लफ्रेंड के साथ रहूं,क्योंकि आजकल तो गर्लफ्रेंड रखना भी काफी महंगा पड़ता है. गर्लफ्रेंड के खर्चे तो पत्‍नी से भी ज्‍यादा महंगे पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरी फिल्म फैक्ट्री हिट हो जाती है तो फिर मैं गर्लफ्रेंड के बारे में सोचूंगा.
आमिर किरण के तलाक पर क्या है कहा?
इतना ही नहीं फैसल ने आमिर खान और किरण राव के तलाक पर भी बात की है, उन्होंने कहा कि मैं आमिर और किरण को कोई भी सलाह नहीं दे सकती हूं, क्योंकि मेरी तो खुद की ही शादी नहीं चल पाई थी. तो मैं क‍िसी और की पर्सनल ज‍िंदगी पर कमेंट करने वाला कौन होता हूं. वो जानते हैं कि उनके ल‍िए बेस्‍ट क्‍या है.’
इतना ही नहीं उन्होंने अपने और भाई आमिर के रिश्ते पर कहा कि दोनों भाइयों के बीच भी सब कुछ ठीक चल रहा है. अब वह सारे फैसले खुद ही लेते हैं. मैंने एक निर्देशक के रूप में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है.
आपको बता दें कि आमिर खान और फैसल फिल्म मेला में साथ नजर आए थे. हालांकि मेला पर्दे पर बुरी तरह से पिट गई थी और इसके साथ ही फैसल का करियर भी धीरे धीरे डूब सा गया था. फैसल आमिर के प्रोडक्‍शन हाउस में कुछ सालों तक बतौर स्क्रिप्‍ट राइटर भी काम कर चुके हैं. हालांकि बाद में दोनों भाइयों के बीच के रिश्ते काफी खराब भी हो गए थे.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article