बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर से विवादों में हैं. जावेद ने हाल ही में तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल से की है जिसके बाद से काफी विवाद हो गया है. जावेद अख्तर के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है. वहीं राम कदम ने कहा है कि जावेद अख्तर अपना बयान वापस लें और हाथ जोड़कर माफी मांगें. इससे पहले राम कदम ने ट्वीट किया था कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों कार्यकर्ताओं से जब तक जावेद अख्तर हाथ जोड़कर माफी नही मांगते हैं, तब तक उनकी और उनके परिवार की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी.
ये थी राम कदम की धमकी
#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोडों कार्यकर्ताओ की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #माभारती के भूमि पर नहीं चलेगी. pic.twitter.com/ahWgVQWuvH
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) September 4, 2021



