तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के काबुल से भारतीय नागरिकों को वापस देश लाए पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से खुशी जताई है. तालिबानियों के कहर से काबुल में फंसे हिंदू और सिखों को बचाने के लिए उन्होंने पीएम मोदी *PM Modi) का शुक्रिया अदा किया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में बर्बर तालिबानी शासन के कहर से हिंदू और सिख परिवारों को बचाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार. विशेष विमान से उन्हें भारत लाने की मानवतापूर्ण पहल की गई. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि आपकी इस पहल के लिए मानव सभ्यता हमेशा ऋणी रहेगी…जय हिंद!
अफगानिस्तान में बर्बर तालिबानी शासन के कहर से हिन्दू व सिख परिवारों को बचाने हेतु विशेष विमान द्वारा उन्हें भारत लाने की मानवतापूर्ण पहल के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
आपकी इस पहल के लिए मानव सभ्यता सदैव ऋणी रहेगी।
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2021



