11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

अफगानिस्तान संकट पर PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बात, 45 मिनट तक हुई चर्चा

Must read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. दोनों की ये बातचीत करीब 45 मिनट चली. इस दौरान अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. बाताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मौजूदा स्थिति पर विस्तार से बात की. पीएम मोदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
उन्होंने कहा, ”अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी चर्चा की. हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें COVID-19 के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है. हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी विचार विमर्श जारी रखने पर सहमत हुए हैं.”
इससे पहले पीएम मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी. सभी देश फिलहाल अफगानिस्तान मौजूदा स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. अफगानिस्तान में फंसे भारतीय और अफगान नागरिकों को निकलाने के लिए भारत ने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत 16 अगस्त से अब तक 800 नागरिकों को सुरक्षित भारत पहुंचाया गया है. आज यानी 24 अगस्त को भी काबुल से 78 नागरिक भारत पहुंचे.
12 सदस्यों का परिषद चलाएगा सरकार
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि अफगानिस्ता में 12 सदस्यों का एक परिषद (12 Member Council) अफगानिस्तान की सरकार चलाएगा. इन 12 में से 7 लोगों के नाम पर पहले से ही सहमति हो चुकी है. स्पुतनिक ने सूत्रों के हवाले बताया है कि इन 7 लोगों में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला और तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर (रूस में एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित) शामिल हैं.
सूत्र ने कहा कि परिषद के शेष पांच सदस्यों को नियुक्त करने के लिए बातचीत चल रही है, अफगान नेशनल आर्मी मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम और पूर्व बल्ख प्रांत के गवर्नर अट्टा मोहम्मद नूर परिषद में शामिल नहीं हो सकते हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article