देश में परिवर्तन के बावजूद क्रिकेट समुदाय को खेल के भविष्य की उम्मीद है. एसीबी के पूर्व सीईओ शफीकउल्लाह स्तानिकजई ने क्रिकबज से कहा, “अफगानिस्तान में क्रिकेट रिफ्यूजी कैंप से शुरू हुआ था और हमने लंबा समय तय किया है. सीमित संसाधनों के बावजूद हम पूर्ण सदस्य बने थे. मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि अफगानिस्तान में क्रिकेट विकसित होता रहे. “
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान पहले ही पूरे मामले पर चिंता जता चुके हैं. राशिद खान और मोहम्मद नबी का हालांकि आईपीएल में खेलना तय माना जा रहा है. लेकिन मौजूदा हालात के बीच अफगानिस्तान की टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएगी या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.