25 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

कानपुर से हैक कर रहे थे अमेरिका की कंपनियों का सर्वर, डॉलर में मांगते थे फिरौती, चार गिरफ्तार

Must read

दिवाकर श्रीवास्तव

कानपुर में बैठकर अमेरिका की कंपनियों का सर्वर हैक कर डाटा रिलीज के नाम पर डॉलर में फिरौती मांगने वाले कॉल सेंटर का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने सरगना मोहिंदर शर्मा समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। बाकी काल सेंटर में काम करने वाले लोगो से पूछताछ की जा रही है।
काकादेव में नोएडा निवासी मोहिंदर शर्मा ने एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर खोल रखा था। दिल्ली की एक कंपनी ने सेंटर को एक गेटवे उपलब्ध कराया था। दोनों कंपनियां मिलकर अमेरिका की बड़ी कंपनियों का सर्वर हैक करने के बाद एक मैसेज छोड़ती थीं। जिसमें इस कॉल सेंटर का नंबर दर्ज होता था। ये नंबर काकादेव स्थित काल सेंटर का था।
यहां बैठे लोग कंपनियों से डाटा रिलीज करने के नाम पर भुगतान की राशि और तरीका बताते थे। एक कंपनी का डाटा रिलीज करने के नाम पर 300-400 डॉलर मांगे जाते थे और पेमेंट होने के बाद सर्वर का कोडवर्ड भेज दिया जाता था। उसके बाद पूरा डाटा रिलीज हो जाता था। इसी तरह से हैकर्स का गिरोह लाखों की कमाई करता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर मोहिंदर शर्मा, संजीव उत्तम जिक्रुल्लाह वा सुमन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज का कहना है कि काकादेव में चल रहा काल सेंटर अमेरिकी लोगो ठगने का काम करते थे। वेबसाइट पर लुभावने वाले विज्ञापन दिखाकर हैक करते है और पाप अप के माध्यम से सिस्टम हैक कर लेते है। फिर उसको सही करने के लिए पैसो की डिमांड की जाती है। लगभग दस लाख डालर प्राप्त कर चुके है।
जिसमे नोएडा कानपुर आफिस को इसका फ़ायदा मिलता है। उनका कहना है कि लॉक डाउन के दौरान इनको काम की जरुरत थी। उनका कहना है कि काल सेंटर में काम करने वाले लड़के और लड़कियों से पूंछताछ की जा रही है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article