25 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

नृपेंद्र मिश्र ने राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की, ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

Must read

अयोध्या. बुधवार दोपहर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर मंदिर निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया. नृपेंद्र मिश्र ने राम जन्मभूमि परिसर में स्थित विश्वामित्र आश्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों और राम मंदिर निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित ट्रस्ट के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
बुनियाद में पानी के रिसाव को रोकने के लिए संगमरमर के पत्थरों का हो सकता है प्रयोग
इन दिनों अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में स्थित राम मंदिर निर्माण कार्यस्थल पर मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद बनाने के पहले चरण का कार्य चल रहा है. इसके लिए आरसीसी परत डालने का काम तेज गति से चल रहा है. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने विश्वमित्र आश्रम में बैठक करते हुए निर्माण के लिए अधिकृत कार्यदाई संस्था एल एंड टी के तकनीकी विशेषज्ञों से आगे की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की. बैठक के दौरान अभी तक हुए कार्य की प्रगति पर समीक्षा की गई. बुनियाद डालने की प्रक्रिया में मंदिर के नियम को और मजबूत बनाने के लिए संगमरमर के पत्थरों का प्रयोग किए जाने पर भी चर्चा की गई.
बैठक में तकनीकी विशेषज्ञ आशीष सोमपुरा और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया गया. नीवं भरने के बाद ललितपुर के संगमरमर के पत्थरों से नीवं में पानी के रिसाव को रोकने के लिए पत्थरों का प्रयोग करने पर भी विचार विमर्श किया गया, जिससे बुनियाद कमजोर न पड़े. आगे के निर्माण कार्य की योजना का ग्राफ भी बनाया गया, जिसमें मौसम को देखते हुए निर्माण कार्य करने और निर्धारित अवधि में नींव भरने का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. बुधवार की दोपहर बाद अयोध्या के सर्किट हाउस में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ निपेंद्र मिश्र बैठक करेंगे.
विश्वामित्र आश्रम में हुई बैठक में मौजूद रहे ये पदाधिकारी
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में स्थित विश्वामित्र आश्रम में हुई बैठक के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य डॉ. विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, तकनीकी विशेषज्ञ आशीष सोमपुरा सहित जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र का अयोध्या प्रवास 16 जुलाई तक रहेगा. 16 जुलाई को ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र मंगलवार की शाम रामनगरी पहुंचे थे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) द्वारा जमीन खरीदने के मामले को लेकर उठे विवाद के बाद पहली बार नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. 14 जुलाई यानि आज से लेकर 16 जुलाई तक अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान नृपेंद्र मिश्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण परिसर में जाकर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श करेंगे.
बता दें कि इन दिनों राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यस्थल पर बुनियाद डालने के लिए लेयर बनाने का काम चल रहा है. इसी काम की प्रगति देखने के लिए नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. अगले 2 दिनों तक सर्किट हाउस में राष्ट्र और कार्यदाई संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आगे की निर्माण योजना पर मंथन करेंगे.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article