20 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Amroha Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: BJP के ललित तंवर अमरोहा सीट से निर्विरोध जीते

Must read

पश्चिमी यूपी की अमरोहा सीट को बीजेपी ने चुनाव से पहले ही अपनी झोली में डाल लिया है. यहां से बीजेपी के ललित तंवर निर्विरोध जीत चुके हैं. निर्विरोध जीते बीजेपी प्रत्याशी ललित तंवर की बात करें तो वह जिला पंचायत अध्यक्ष बन चुके हैं. वह पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे हैं.
सपा प्रत्याशी सकीना बेगम का नामांकन हुआ था रद्द
सपा प्रत्याशी सकीना बेगम के अनुमदोक की वजह से पर्चा रद्द हुआ और ललित तंवर के लिए जीत का रास्ता खुल गया था. दरअसल उर्दू के हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने की वजह से सपा प्रत्याशी सकीना बेगम का पर्चा रद्द हुआ था. बता दें कि सकीना बेगम समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली की पत्नी हैं.
वहीं अगर इस सीट पर चुनाव होते तो सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होता. ऐसे में अमरोहा सीट का समीकरण ये होता
अमरोहा सीट का समीकरण
कुल सदस्य- 27
बहुमत- 14
सपा- 8
बसपा-7
बीजेपी-6
निर्दलीय- 6
सपा प्रत्याशी सकीना बेगम के नामांकन रद्द होने से ही बीजेपी के ललित तंवर निर्विरोध जीत हासिल कर पाए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article