उन्नाव : उन्नाव में जिला पंचायत का मुकाबला बहुत ज्यादा दिलचस्प है. यहां बीजेपी की शकुन सिंह और बीजेपी के ही बागी अरुण सिंह के बीच है. बीजेपी की शकुन सिंह की बात करें तो वह पूर्व एमएलसी अजीत सिंह की पत्नी हैं. इसबार अरुण सिंह का टिकट काटकर शकुन सिंह को दिया गया है.
बागी हुए अरुण सिंह की बात करें तो पहले बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था. उन्नाव रेपकांड पीड़िता ने इसपर सवाल खड़े किए. अरुण सिंह को कुलदीप सेंगर का करीबी माना जाता है. बीजेपी ने अरुण सिंह का टिकट काट दिया. इसके बाद अरुण सिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया.
उन्नाव से सपा ने मालती रावत को टिकट दिया था लेकिन फिर उन्हें पार्टी से निकाल दिया. सपा ने मालती रावत को पार्टी से निकाल दिया. पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से उनपर एक्शन लिया गया. वहीं, मालती रावत को पार्टी के हर पद से हटाया गया. उनपर बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है. ऐसे में मुकाबला बीजेपी की शकुन सिंह और निर्दलीय अरुण सिंह के बीच है.
उन्नाव के सियासी समीकरण पर डालें एक नजर
जिला- उन्नाव
कुल सदस्य- 51
बहुमत- 26
भाजपा-08
सपा- 19
बसपा- 3
निर्दलीय- 21
उन्नाव में मुकाबला भले ही बीजेपी और उनके बागी अरुण सिंह के बीच हो लेकिन जीत हार की चाबी सपा और निर्दलीय के हाथों में हैं.