11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के ऊपर ड्रोन दिखने पर सरकार गंभीर, पाकिस्तान के सामने जताई कड़ी आपत्ति

Must read

इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के ऊपर पिछले हफ्ते ड्रोन दिखने की घटना को भारत सरकार ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इस पर पाकिस्तान के सामने कड़ी आपत्ति जताई है. पूरे मामले से भलीभांति वाकिफ सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को ये जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि भारत इसे घटना को सुरक्षा का उल्लंघन माना, जिसकी वजह से मिशन में चिंता पैदा हो गई है. पाकिस्तानी अथॉरिटीज के सामने भारतीय दूतावास पहले ही मौखिक तौर पर जोरदार तरीके से उठा चुका है.
ड्रोन हमले ने बढ़ाई सुरक्षा प्रतिष्ठानों की चिंताा
गौरतलब है कि जम्मू में वायुसेना के एयस्टेशन में 27 जून की आधी रात को ड्रोन से किए गए दो हमले के बाद देश में सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चितांए बढ़ा दी है. हालांकि, इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास पर ड्रोन दिखने की घटना पर अभी तक कोई आधिकारित तौर पर बयान नहीं जारी किया गया है.
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा पहली बार है जब भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को ड्रोन के जरिए संदिग्ध पाकिस्तान स्थित आतंकियों ने निशाना बनाया. सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे ने गुरूवार को कहा कि आसानी से ड्रोन की उपलब्धता ने चुनौतियों का जटिलताओं को बढ़ाकर रख दिया है.
वायुसेना के एयर स्टेशन को बनाया निशाना 
27 जून को जम्मू एयरपोर्ट के पास एयरफोर्स स्टेशन के अंदर दो धमाकों से खलबली मच गई थी. यहां पांच मिनट के अंदर दो धमाके हुए थे. धमाकों की साजिश सीमा पार से रची गई थी. जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन के अंदर 27 जून देर रात दो धमाके हुए थे. पहला धमाका रात एक बजकर 37 मिनट पर हुआ था और दूसरा धमाका ठीक 5 मिनट बाद 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ था. गनिमत रही की इन धमाकों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. वायुसेना के मुताबिक, पहला धमाका बिल्डिंग की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ था.
जम्मू में 30 जून को भी दो ड्रोन देखे गए थे. एक ड्रोन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर कालूचक इलाके में दिखा तो वहीं दूसरा ड्रोन 4 बजकर 52 मिनट पर कुंजवानी में दिखा. बड़ी बात यह है कि ये दोनों इलाके एयरफोर्स स्टेशन के 7 से10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं. कहा जा रहा है कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद से लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं, जो सुरक्षा बलों के लिए चिंता की बात है. इतना ही नहीं जो भी ड्रोन स्पॉट हो रहे हैं, वह यहां मिलिट्री बेस और मिलिट्री स्टेशन के पास हो रहे हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article