साल 2020 में कानपुर का बिकरू कांड बेहद चर्चित रहा. यहां का रास्ता वैसे तो बिकरु गांव के लिए जाता है, लेकिन एक साल पहले बिकरु गांव किस रास्ते पर जाएगा इसे विकास दुबे तय करता था. आज एक साल बाद यह रास्ता तो उसी गांव की तरफ ही जा रहा है लेकिन बिकरु किस रास्ते पर जाएगा इसे अब वहां के रहने वाले लोग और लोकतंत्र की बहाली के बाद चुनी गई नई प्रधान तय कर रही हैं.
थाने में आज भी लगा है विकास का पोस्टर
शिवली थाने में आज भी फरार आरोपियों के नाम के पोस्टर में विकास दुबे जीवित है. विकास दुबे के पोस्टर को हमारे पहुंचने पर ही थाने के बाहर से फाड़कर पोस्टर हटा दिया गया है. लेकिन आजतक विकास दुबे का डेथ सर्टिफिकेट भी नहीं बनाया जा सका है.
…..विकास दुबे अभी जिंदा है