24 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

नए डीजीपी मुकुल गोयल ने संभाला कार्यभार, कहा- क्राइम कंट्रोल प्राथमिकता

Must read

लखनऊः आईपीएस मुकल गोयल ने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. मुकुल गोयल सेवानिवृत्त आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी की जगह ली है. बता दें कि केंद्र सरकार ने उन्हें गुरुवार को ही BSF के IG पद से रिलीव कर दिया था.  डीजीपी का चार्ज लेने के बाद मुकुल गोयल ने कहा कि क्राइम कंट्रोल प्राथमिकता होगी. छोटे अपराध भी नजरअंदाज नहीं होंगे. पुलिस जनता से जुड़े और जनता का सहयोग भी जरूरी है. जनता और पुलिस के बीच दूरी को कम करेंगे.
बता दें, वर्ष 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन्स के पद पर तैनात थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर बाद उन्हें अपने प्रदेश काडर में लौटने के लिए बीएसएफ से कार्यमुक्त कर दिया.
फरवरी 2024 में होंगे रिटायर
वर्ष 1987 बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ के आईजी रहे आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल का रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है. मुकुल गोयल मूल रूप से शामली (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं. अपराध नियंत्रण के साथ पश्चिम के किसान धड़ों और वैश्य समाज में भी मुकुल गोयल की अच्छी पकड़ है. किसान आंदोलन में फंसी भाजपा को मझधार से निकालने में भी मुकुल गोयल काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं.
अखिलेश की सरकार में ADG लॉ एंड ऑर्डर भी रहे
गोयल यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर और मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. मुकुल गोयल कानपुर, आगरा और बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं. यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और सपा सरकार (अखिलेश यादव के कार्यकाल) में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.
राष्ट्रपति के गैलेंट्री पदक भी मिला
मुकुल गोयल को वर्ष 2013 में वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल से नवाजा गया. वर्ष 2003 में उन्हें दीर्घ एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया. साथ ही उन्हें वर्ष 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट पदक भी दिया गया.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article