11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

राहुल गांधी ही भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ डट कर खड़े हैं: अली अनवर

Must read

लखनऊः उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ‘बाबा-ए-कौम की शख्सियत और विरासत’ पर गुरुवार को वर्चुअल सेमिनार आयोजित किया. सेमिनार में मुख्य वक्ता पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर ने कहा कि राहुल गांधी ही आज एक मात्र नेता हैं जो संघ परिवार की फिरकापरस्त और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. पिछड़े, दलितों, किसानों और अल्पसंख्यक वर्गों पर संघी हमले के खिलाफ सिर्फ राहुल गांधी ही बोलते हैं.
कांग्रेस कर रही समस्याओं पर अमल
बिहार के पूर्व ट्रांसपोर्ट मन्त्री शकीलउजमा अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज को अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल फासीवादी ताकतों को हराने के लिए करना है. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार ने अब्दुल कय्यूम अंसारी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था. प्रियंका गांधी के निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने बाबा-ए-कौम की पुण्यतिथि पर 18 जनवरी को हर जिले में 25 बुनकरों और अंसारी समाज के लोगों को सम्मानित किया था. उनके सवालों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए उनके साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. बिहार अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन मिन्नत रहमानी ने कहा कि पसमांदा तबकों का विकास कांग्रेस के साथ ही संभव रहा है.
नेतृत्व विकसित करने पर जोर
प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश संयोजक पूर्व आईएएस अनीस अंसारी ने पिछड़े मुसलमानों के अंदर नेतृत्व विकसित करने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सबिहा अंसारी ने किया.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article