11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

दहेज में पूरी नहीं हुई बोलेरो की डिमांड तो लड़की के घर नहीं पहुंची बारात, दूल्हा हुआ फरार

Must read

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. घर में शहनाई बजनी थी, बारात आनी थी. बारात आने का इंतजार ना सिर्फ दुल्हन बल्कि दुल्हन का पूरा परिवार कर रहा था. दुल्हन के घर पर शादी की खुशियों में शरीक होने उसके परिवार को लोग आए आए हुए थे. पूरा गांव शादी की दावत में बिरयानी खा रहा था. लेकिन, अचानक ही परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया. क्योंकि, जिस बारात का इंतजार पूरा परिवार कर रहा था उसका दूल्हा ही फरार हो गया.
घर में था खुशियों का माहौल
रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र के बगड़खा गांव में 28 जून को मुस्कान का निकाह गांव के रहने वाले महफूज से होना तय हुआ था. घर में खुशियों का माहौल था. खाने के लिए पकवान बने थे. घर के बाहर लगे टेंट में लोगों के खाने का इंतजाम किया गया था और दहेज के सामान को सजाकर रखा गया था. दुल्हन के हाथों में लगी मेहंदी की सुर्खी को देखकर लोग उसकी खुशहाल जिंदगी की कामना कर रहे थे.
दहेज में बोलेरो की डिमांड
खुशियों के बीच ससुराल पक्ष की तरफ से आने वाले फरमान ने दुल्हन पक्ष में कोहराम मचा दिया. महफूज के घरवालों ने दहेज में बोलेरो की मांग रख दी. मुस्कान के परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज का प्रबंध किया था. जिसमें, जरूरत का सारा सामान और एक भैंस भी देने के लिए रखी गई थी. आनन-फानन में रखी गई इस डिमांड पर दुल्हन पक्ष के लोगों में खलबली मच गई. दुल्हन के पिता ने कहा कि हमारी इतनी हैसियत नहीं है. फोन पर हुई बातचीत के दौरान जब बोलेरो की डिमांड पूरी ना होने की बात ससुराल पक्ष को सुनिश्चित हो गई तो वो बारात ही नहीं लाए. जिसके बाद शादी वाले घर में सन्नाटा पसर गया और धीरे-धीरे लोग वहां से चले गए.
थाने पहुंचा पीड़ित परिवार
उधर, पिता और भाई मुस्कान को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई. पिता की तहरीर पर पुलिस लड़के के घर पहुंची लेकिन लड़का वहां से फरार था. जिसके बाद गांव के संभ्रांत लोग थाने पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों ने समझौते की बात कही.
शादी करना चाहती है मुस्कान
मुस्कान भी चाहती है भले ही किसी दबाव में महफूज उससे शादी करने नहीं पहुंच पाया लेकिन उसपर किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई ना हो. मुस्कान अब भी महफूज से शादी करना चाहती है. फिलहाल, दोनों पक्ष थाने में हैं और मामले को सुलझाकर मुस्कान की विदाई करने की कवायद में लगे हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article