11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

लखनऊ: धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता, अजय लल्लू और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को हटाने की मांग

Must read

लखनऊ: पहले से ही प्रदेश में अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती नज़र आ रही हैं. एक तरफ विधानसभा चुनाव करीब है तो दूसरी तरफ पार्टी की अंदरूनी कलह ख़त्म नहीं हो रही. लगातार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर निशाना साधने वाले पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय अब धरने पर बैठ गए हैं. सुनील राय का कहना है प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को हटाया जाए क्योंकि इनकी वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है. सुनील राय ने अपने विरोध को कांग्रेस बचाओ अभियान का नाम दिया है.
सुनील राय अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय के सामने धरना देने जा रहे थे. लेकिन राष्ट्रपति की शहर में मौजूदगी के चलते इन्हें अनुमति नहीं मिली. पुलिस ने सुनील राय को रास्ते में रोककर उनके गोमतीनगर स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया. इसके बाद सुनील राय अपने साथियों साथ वहीं धरने पर बैठ गए. सुनील राय का आरोप है कि अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह सवर्ण विरोधी हैं. संदीप सिंह पर पार्टी के नेताओं से बदतमीजी का भी आरोप लगाया है.
सुनील राय लंबे समय से अजय लल्लू के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं
सुनील राय ने कहा कि जब तक इन दोनों को हटाया नहीं जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. सुनील राय का कहना है कि कुछ लोग जो असल में भाजपा से मिल गए हैं उनकी वजह से पार्टी का नुकसान हो रहा है. ये लोग वामपंथी हैं.
मालूम हो कि सुनील राय लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. इससे पहले दिसंबर 2020 में सुनील राय ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था जिसमे उनसे अपनी जान का खतरा बताया था. कुल मिलाकर चुनाव के दौर में जब कांग्रेस को मजबूत होने की जरूरत है तब वह अपनी अंदरूनी कलह ही दूर नहीं कर पा रही.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article