सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नातिन दिपाली ने रविवार को अश्वनी के साथ सात फेरे लिए। जयमाला के समय मुलायम, शिवपाल और अखिलेश समेत पूरे कुनबे ने वर-वधू आशीर्वाद दिया। मुलायम का पूरा परिवार जश्न में डूबा दिखा। शादी समारोह सैफई स्थित मुलायम के आवास पर हो रहा है। परिवार व चुनिंदा लोगों के बीच शादी समारोह सैफई स्थित मुलायम के आवास पर हो रहा है। बिहार से राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप परिवार संग समारोह में रविवार की सुबह कार से पहुंचे।
मुलायम की नातिन दीपाली की शादी रश्में जसराना फिरोजाबाद के जवाहर सिंह के बेटे अश्विनी संग शुरू हुई। शादी में पूरा सैफई परिवार मौजूद है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह, सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल अपने परिवार के साथ रहे। और वर वधु को आशीर्वाद दिया। रविवार की सुबह 10 बजे राजद नेता तेजस्वी भी अपने परिवार संग पहुंचे। कार से वे सीधे सैफई मुलायम के आवास पहुंचे। इसके अलावा सपा के कई विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर आशीर्वाद दिया।