20 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

जम्मू-कश्मीर पर सियासी हलचल के बीच PM मोदी ने की शाह-राजनाथ संग अहम बैठक

Must read

जम्मू-कश्मीर को लेकर बढ़ी सियासी हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हाईलेवल बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। हालांकि, अभी तक बैठक का उद्देश्य अभी सामने नहीं आ पाया है, मगर सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर को लेकर जिस तरह से हलचल बढ़ी हुई है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इसी संबंध में यह बैठक हो। हालांकि, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी की यह बैठक कैबिनेट विस्तार अथवा फेरबदल के लिए भी हो सकती है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, मोदी ने विभिन्न समूहों में केंद्रीय मंत्रियों के साथ लगभग पांच बैठकें कीं। इसके उद्देश्य मंत्रियों के संबंधित मंत्रालयों द्वारा अब तक किए गए कार्यों का जायजा लेना था। सूत्रों ने बताया कि शाह और सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी आज की बैठक में शामिल हो रहे हैं। इधर, राजधानी दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें तत्कालीन राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।
बता दें कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के करीब दो साल बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र की ओर ये पहली बड़ी पहल मानी जा रही है। इस मीटिंग में जम्मू और कश्मीर दोनों ही क्षेत्रों के नेताओं को बुलाया गया है।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article