इटावा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आज अपने इटावा दौरे पर थे यहाँ पर वो आज जनपद इटावा की भरथना विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक सावित्री कठेरिया के आवास पर पहुँचे और उनके दिवंगत पति उदय नारायण सिंह के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इसके बाद और भी अन्य जगहों पर वो गए।
इटावा पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में बहुत से कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित लोग और जन सामान्य का जो देहान्त हुआ है। उनके परिवार के प्रति सम्बेदना व्यक्त करने के लिए वहीं कोरोना से जो लोग स्वस्थ हुए है बाद में जो बीमारियाँ हो रहीं है उनको सहायता व सहयोग मिल सके इसके लिए में आया था।
वहीं राम मन्दिर में जमीन के घोटाले की ख़बरों पर विपक्ष के द्वारा हावी होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि किस विपक्ष की आप बात कर रहे है जो राम के अस्तित्व को नकारता है,राम सेतु के अस्तित्व को नकारता है राम भक्तों पर गोली चलवाता है वो क्या बात करेंगे क्या मोह ममता है।



