लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच लखनऊ व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से उनके आवास पर मिला। इस दौरान लखनऊ के व्यापारियों की समस्याओं के बारे में बातचीत हुई। छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने व्यापारियों से जुड़ी 8 सूत्री समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि वैट के वर्ष 2017-18 के प्रथम तिमाही के कर निर्धारण की तिथि 31 मार्च 2021 थी, जिसे लखनऊ व्यापार मंडल की मांग पर मुख्यमंत्री ने 30 जून 2021 तक बढ़ाने पर धन्यवाद दिया। अप्रैल माह में ही कोविड की दूसरी लहर आने के बाद से लॉकडाउन लागू है। ऐसे में पुनः 3 महीने की समय सीमा बढ़ाने के साथ जीएसटी इनकम टैक्स विभाग के रिटर्न दाखिल करने के लिए 30 सितंबर 2021 तक बिना किसी ब्याज एवं अर्थदंड के रिटर्न फाइल करनी की तिथि बढ़ाने की मांग की है।
इन समस्याओं को लेकर उप मुख्यमंत्री से बात हुई
वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सरकार से मांग की गई है कि ऑनलाइन बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, क्योंकि व्यापारियों के पास लॉकडाउन लग जाने के कारण माल का स्टॉक हो गया है। अब कोई सहालग या त्यौहार नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो व्यापारियों के माल खराब हो जाएगा। लखनऊ में नए केस कम मिल रहे हैं। ऐसे में लखनऊ शहर को तत्काल अनलाक किया जाए। कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, चेयरमैन अनिल विरमानी, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, मुख्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मोतियानी मौजूद थे।