15 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

RSS पर टिप्पणी करने पर जावेद अख्तर के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Must read

बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर से विवादों में हैं. जावेद ने हाल ही में तालिबान की तुलना आरएसएस  वीएचपी  और बजरंग दल  से की है जिसके बाद से काफी विवाद हो गया है. जावेद अख्तर के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है. वहीं राम कदम ने कहा है कि जावेद अख्तर अपना बयान वापस लें और हाथ जोड़कर माफी मांगें. इससे पहले राम कदम ने ट्वीट किया था कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों कार्यकर्ताओं से जब तक जावेद अख्तर हाथ जोड़कर माफी नही मांगते हैं, तब तक उनकी और उनके परिवार की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी.
ये थी राम कदम की धमकी

राम कदम से पहले भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा था कि जावेद अफगानिस्तान या पाकिस्तान में जाकर तालिबान के खिलाफ बयान देकर दिखाएं. इसके  अलावा उन्होंने मांग की है कि जावेद अख्तर अपना स्टेटमेंट वापस लें नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
क्या कहा था जावेद ने
एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि आरएसएस, विएचपी (VHP) और बजरंग दल जैसे संगठन तालिबान की तरह ही हैं. इनके रास्ते में भारत का संविधान रुकावट बन रहा है. जरा सा मौका मिले तो ये सीमा लांघने में संकोच नहीं करेंगे. जावेद ने ये भी कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ हुई मॉबलिंचिंग को लेकर कहा था कि यह पूरी तरह से तालिबान जैसा बनने से पहले का ड्रेस रिहर्सल है. ये सभी लोग एक ही तरह के हैं. सिर्फ इनके नाम अलग-अलग हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article