दिल से और रंग से हम आज पूरी तरीके से समाजवादी पार्टी के हैं. जनसभा के बाद प्रदेश अध्यक्ष को बसपा के बागी विधायक अपने निवास पर भी ले गए, जहां पर उनके कार्यालय से लगाकर आवास तक और आवास से लगाकर गाड़ी के झंडे तक सब समाजवादी रंग में रंगा नजारा था. इससे साफ जाहिर होता है कि, बसपा के बागी विधायक अपने 13 बागी भी विधायकों के साथ जल्द ही समाजवादी सदस्यता ग्रहण कराएंगे.