13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

बाराबंकी में फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन का खुलासा! श्रावस्ती से लाकर ग्रामीणों को लगा रहा था वैक्सीन, मीडियाकर्मियों पर हमला

Must read

बाराबंकी में एक बार फिर फर्जी वैक्सीनेशन का बड़ा खेल सामने आया है. जानकारी के अनुसार श्रावस्ती से लाकर बाराबंकी तक फर्जी वैक्सीन लगाई जा रही थी. एक गांव में मौके पर करीब 150 ग्रामीण वैक्सीनेशन करवा रहे थे. वैक्सीनेशन कर रहे स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि वह श्रावस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वहीं से वैक्सीन लाकर यहां ग्रामीणों का वैक्सीनेशन करता है. मौके पर को भारी मात्रा में कोवैक्सीन के खाली और भरे वॉयल मिले हैं.
वहीं जब मीडियाकर्मियों के कैमरे में ये फर्जी वैक्सीनेशन का खेल LIVE कैद हो गया, तो वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गए. सभी ने मिलकर मीडिया कर्मियों को एक कमरे में कैद करके जिंदा जलाने की कोशिश की. इसके बाद मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को नामजद करने के साथ ही करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. साथ ही सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस फोर्स गांव में लगातार दबिश दे रही है.
अक्सर वैक्सीन लेकर आता था स्वास्थ्यकर्मी
ये पूरा मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मानपुर डेहुआ का है. जहां पर श्रावस्ती जिले का एक स्वास्थ्यकर्मी अक्सर वैक्सीन लाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया करता था. शनिवार देर रात एक बार फिर ये स्वास्थ्यकर्मी उसी गांव में लगभग डेढ़ सौ लोगों का वैक्सीनशन कर रहा था. पूछताछ करने पर स्वास्थ्यकर्मी ने कबूल भी किया कि वो श्रावस्ती से वैक्सीन लाता है और अक्सर यहां पर लोगों का वैक्सीनेशन करता है. वैक्सीनेशन कर रहे शख्स ने अपना नाम सूर्य प्रताप सिंह बताया और कहा कि वह श्रावस्ती जिले में एलए के पद पर तैनात है.
मौके पर भारी मात्रा में कोवैक्सीन के खाली और भरे वॉयल भी मिले हैं. मौके पर मौजूद डस्टबिन में भी सैकड़ों की संख्या में इस्तेमाल की हुई सीरिंज भी बरामद हुईं हैं. वहीं जब मीडिया के कैमरे में वैक्सीनेशन करता हुआ स्वास्थ्यकर्मी LIVE कैद हो गया तो ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों के साथ काफी मारपीट और अभद्रता की. साथ ही उनके माइक और कैमरे भी तोड़ दिए. ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों से लूटपाट भी की.
मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश
इसके बाद मीडियाकर्मियों को कमरे में कैद करके मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई. कई ग्रामीणों ने असलहे भी तानकर मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच मीडियाकर्मियों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद डीएम, एसपी और सीएमओ समेत जिले के सभी आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलने पर जिले के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई.
इसके बाद पुलिसफोर्स ने पूरे गांव में छापेमारी की लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कुछ ग्रामीणों को पकड़ा और मीडियाकर्मियों द्वारा बनाए गए वीडियो से सभी आरोपियों की शिनाख्त की. पुलिस ने 18 आरोपियों को नामजद करने के साथ ही करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने समेत कई अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. इसके अलावा बाकि आरोपियों की तलाश में पुलिसफोर्स गांव में लगातार दबिश दे रही है.
दूसरी डोज लगवाने आए थे ग्रामीण
वहीं मौके पर वैक्सीनेशन करवाने आए ग्रामीणों ने भी बताया कि यह स्वास्थ्यकर्मी अक्सर यहां श्रावस्ती जिले से आकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाता है. आज भी वे लोग यहां जानकारी मिलने पर वैक्सीन लगवाने ही आए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए श्रावस्ती गए थे, लेकिन अब दूसरी डोज यहीं लगवा रहे हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article