11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

राष्ट्रपति के दौरे के लेकर अयोध्या में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम, आला अफसरों ने की समीक्षा

Must read

अयोध्या में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के माकूल इंतजाम हो इसको लेकर सुरक्षा से जुड़े हुए सभी प्रबंध तंत्र लगातार सक्रिय हैं. एडीजी सुरक्षा बी के सिंह अयोध्या पहुंचे और उन्होंने राम कथा संग्रहालय में आला अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में एडीजी जोन एसएन सावंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या कमिश्नर अयोध्या समेत अयोध्या जिले के सभी सर्किल ऑफिसर एसपी और एडिशनल एसपी मौजूद रहे. एडीजे सुरक्षा विनोद सिंह ने दावा किया कि दो दिवसीय लखनऊ में राष्ट्रपति का कार्यक्रम खूबसूरती के साथ संपादित कराया गया है और कल गोरखपुर और आखिरी दिन अयोध्या में राष्ट्रपति का कार्यक्रम है और उनके कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि स्थानीय आवागमन में कम से कम लोगों को समस्याएं हों.
चार दिन के यूपी दौरे पर हैं राष्ट्रपति
एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने कहा कि, राष्ट्रपति महोदय का चार दिवसीय कार्यक्रम है. दो दिवसीय कार्यक्रम लखनऊ में था, कल गोरखपुर में है और आखरी दिन अयोध्या में राष्ट्रपति का कार्यक्रम है. जिस खूबसूरती से लखनऊ में उनके कार्यक्रम को संपादित कराया है उसी तरीके से गोरखपुर, अयोध्या में भी कार्यक्रम को संपादित कराया जाएगा. अयोध्या में पहले भी कार्यक्रम होते रहे हैं. पिछले वर्ष इसी समय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ था. जिस खूबसूरती से पूरी टीम ने प्रधानमंत्री के अयोध्या कार्यक्रम को संपादित कराया था हम आपको आश्वस्त करते हैं, सुरक्षा तंत्र से जुड़े हुए लोगों ने बहुत मेहनत की है और सभी लोग जानकार हैं. तैयारी हुई हो. पूरे सम्मान के साथ त्रुटि रहित व्यवस्था दी जाएगी और सम्मान राष्ट्रपति महोदय को यहां से विदा किया जाएगा.
सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम 
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article