11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

इंस्‍टाग्राम पर फेक आईडी से इंडिगो में एयरहोस्‍टेस बनाने का झांसा देने वाला गिरफ्तार, अश्‍लील फोटो से करता था ब्‍लैकमेल

Must read

इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर फेक आईडी बनाकर युवतियों को अपने जाल में फांसने वाले ब्‍लैकमेलर को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने गिरफ्तार किया है. ब्‍लैकमेलर पहले इंस्‍टाग्राम पर युवतियों को फांसता था. उसके बाद उन्‍हें इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) में एयरहोस्‍टेस बनाने का लालच देकर उनकी अश्‍लील फोटो झांसा देकर हासिल कर लेता था. उसी फोटो से वो युवतियों को ब्‍लैकमेल करता रहा है. साइबर सेल की टीम और क्राइम ब्रांच ने इस ब्‍लैकमेलर (Blackmailer) को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
इंस्टग्राम पर फर्जी आईडी से लड़कियों को फंसाता था
गोरखपुर के एसपी क्राइम डा. महेन्‍द्र पाल सिंह ने घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि, अजहरुद्दीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि, अजहरुद्दीन ने इंस्‍टाग्राम पर ‘प्रिया पायलट’ के नाम से अकाउंट बना लिया था. इसके माध्‍यम से वो युवतियों को इंडिगो एयरलाइंस में एयरहोस्‍टेस बनाने का लालच देकर उनके प्राइवेट वीडियो और फोटो हासिल कर लेता था और उन्‍हें ब्‍लैकमेल करता था. उन्‍होंने बताया कि लगातार इंस्‍टाग्राम पर आईडी बनाकर युवतियों को कुछ लोगों द्वारा ब्‍लैकमेल करने की शिकायत आ रही थी. साइबर सेल ने इसका पता लगाया.
वीडियो के जरिये करता था ब्लैकमेल
एसपी क्राइम डा. महेन्‍द्र पाल सिंह ने बताया कि, साइबर सेल को जानकारी मिली कि किसी ने प्रिया पायलट के नाम से फेक आईडी बनाई है. उन्‍होंने बताया कि जब साइबर सेल ने जब पता किया, तो जानकारी मिली कि अजहरुद्दीन लड़कियों को लालच देता था और उन्‍हें बुलाकर प्राइवेट वीडियो प्राप्‍त कर ब्‍लैकमेल करता था. उन्‍होंने बताया कि इसके मोबाइल से 10 से 12 वीडियो मिले हैं. इसे गिरफ्तार करने के बाद इससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने दी हिदायत
एसपी क्राइम डा. महेन्‍द्र पाल सिंह ने बताया कि, इसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. लेकिन, आगे की जानकारी की जा रही है. उन्‍होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वे अपना एकाउंट लॉक करके रखें. इसके साथ ही किसी को अपना आईडी-पासवर्ड नहीं बताएं. इसके अलावा किसी के भी साथ ओटीपी को शेयर नहीं करें. किसी भी तरह के अनजाने लिंक मोबाइल पर आने पर उसे नहीं खालें. किसी भी अनजान साफ्टवेयर को डाउनलोड न करें. इसके साथ ही मोबाइल को भी किसी दूसरे के हाथ में नहीं दें. ऐसा करने से युवतियां और युवक जालसाजी और धोखा खाने और इस तरह से ब्‍लैकमेल होने से खुद को सुरक्षित कर सकते हैं.
नौकरी दिलाने का देता था लालच
आरोपी अजहरुद्दीन गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के चक्‍सा हुसैन का रहने वाला है. उसकी उम्र 22 साल है. उसके खिलाफ गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्‍ट 66 डी/67बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर युवतियों को इंडिगो एयरलाइंस में एयरहोस्‍टेस की नौकरी दिलाने के नाम पर उनकी पर्सनल फोटो प्राप्त कर लेता था. इसके बाद फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. इसके साथ ही वीडियो काल पर मजबूर कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करता था.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article