11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर राष्ट्र ध्वज के ऊपर बीजेपी का झंडा रखने पर कांग्रेस-TMC ने उठाए सवाल

Must read

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर की एक तस्वीर (Kalyan Singh Dead Body Photo) पर कांग्रेस और टीएमसी से सवाल (TMC-Congress Question) उठाए हैं. दरअसल सामने आई तस्वीर में राम भक्त कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के ऊपर राष्ट्र ध्वज के ऊपर बीजेपी के झंडे (BJP Flag) को रखा गया है. यह तस्वीर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन वाली ये फोटो टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने ट्वीट की है.
टीएमसी सांसद (TMC MP) ने ट्वीट कर कहा कि क्या राष्ट्र ध्वज का अपमान मातृभूमि का सम्मान करने का नया तरीका है?  वायरल तस्वीर में कल्याण सिंह के आखिरी दर्शन करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) , यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई दिगग्ज नेता नजर आ रहे हैं. वहीं टीएमसी सांसद के ट्वीट पर नेता रिजु दत्ता ने कमेंट कर कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी देश के तिरंगे से भी बड़ी है…शर्मनाक.
बीजेपी के झंडे वाली फोटो पर आपत्ति
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी के झंडे वाली फोटो पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस फोटो को ट्वीट कर लिखा है कि न्यू इंडिया में राष्ट्र ध्वज के ऊपर पार्टी का झंडा लगाना क्या यह सही है?. दूसरे ट्वीट में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि स्व. कल्याण सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि. लेकिन इस फोटो को देखकर सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी का झंडा तिरंगे से भी ऊपर हो सकता है. राष्ट्र ध्वज का अपमान क्या मातृभूमि का सम्मान करने का नया तरीका है.

TMC-कांग्रेस ने उठाए झंडे पर सवाल
बता दें कि नेता लगातार कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन तिरंगे के ऊपर पार्टी के झंडे वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कांग्रेस और टीएमसी ने इस पर आपत्ति भी जताई है. शनिवार को बीजेपी के दिग्गज नेता का निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article