हमीरपुर: शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हमीरपुर जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों को कई योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले कलयुग जैसा माहौल हुआ करता था लेकिन अब विकास का सतयुग आ गया है।
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लगातार उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सरकार की कई योजनाओं का लाभ सीधा आम लोगों को मिल रहा है। इसका फायदा जमीन पर भी दिखाई देने लगा है। लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर जीवन जी रहे हैं, इसी का परिणाम है कि भाजपा एक बार फिर प्रदेश में वापसी करने जा रही है।
जनपद हमीरपुर में मा0 जिलाध्यक्ष श्री बृज किशोर गुप्ता जी, मा0 सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल जी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री बाबूराम निषाद जी, मा0 विधायक गण एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कुल 94 विभागीय परियोजनाओं (लागत 684 करोड़ रुपये) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। pic.twitter.com/rzs8huo2zX
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 20, 2021



