13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

वरिष्ठजनो, एसएमएस और एमएए द्वारा वृक्षारोपण अभियान

Must read

लखनऊ। वसंती पार्क में वीराम खंड-5, जनकल्याण समिति, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज और मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ-चैप्टर के पुराछात्र संगठन द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जनकल्याण समिति के संरक्षक एवं सदस्यगण; डॉ. भरत राज सिंह, अध्यक्ष, पर्यावरणविद् एवं महानिदेशक, एसएमएस; गोरख प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री, भाजपा; उमेश चंद तिवारी, आईएएस (सेवानिवृत्त); ब्रिगेडियर टीबी श्रीवास्तव, डॉ आरपी शर्मा, पूर्व निदेशक, एफजीआईईटी; रामायण सिंह; सीमा सिंह, उपाध्यक्ष; रवींद्र सिंह, कोषाध्यक्ष और एसबीएल मेहरोत्रा संयुक्त सचिव, और मनजीत सिंह, उपाध्यक्ष, एमएए, और प्रोफेसर अशोक के तिवारी, महासचिव, एमएए उपस्थित थे। इस सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि गोसाईंगंज के समीप सुल्तानपुर रोड से जाने वाले “पूर्वांचल एक्सप्रेस वे” पर तीन परतों में एक किलोमीटर रोड साइड प्लांटेशन अपनाने हेतु पटरी को गोद लिया जाए।

प्रतिभागियों ने “प्रकृति बचाओ – जीवन बचाओ” के नारे के साथ प्रकृति की रक्षा के सकारात्मक उद्देश्य के लिए वृक्षारोपण में सक्रिय भाग लिया और जनता में जागरूकता फैलाने हेतु ऐसे कार्यक्रम को जारी रखने की शपथ ली और आस-पास के नागरिकों को अपनी प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए COVID टीकाकरण लेने और मास्क लगाने के लिए दिशानिर्देशों को अपनाने और बाजार और भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना महामारी को हराने के लिए 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article