25 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जिलाध्यक्षों से ली हार की रिपोर्ट

Must read

लखनऊः बुधवार को समाजवादी पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के माध्यम से अखिलेश यादव को पंचायत चुनाव में मिली करारी हार की रिपोर्ट सौंपी. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्षों से बातचीत करके चुनावी तैयारियों में जुड़ने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.
जिलाध्यक्षों ने रिपोर्ट में सत्ता के दुरुपयोग की कही बात
समाजवादी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के जिला अध्यक्षों ने हार की वजहों को सत्ता का भरपूर दुरुपयोग को बताया है. वहीं कुछ जिला अध्यक्षों ने पार्टी से स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत का अभाव और एकजुट न होने की बात भी कही है. जिससे जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी के साथ रखने में कठिनाई आई, जिससे बीजेपी सरकार उन्हें एसपी से तोड़ने में सफल हो गई.
प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से भेजी गई रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के माध्यम से पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों ने हार की वजहों की रिपोर्ट अखिलेश यादव को भेजी है. जिसमें सत्ता के दुरुपयोग की बात प्रमुखता से कही है. सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव के हार की वजह जानने के बाद अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे और कुछ दी गई है. सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव हार की वजह जानने के बाद अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे और कुछ संगठन में फेरबदल भी कर सकते हैं.
नेता जी का हालचाल लेकर दिल्ली से लौटे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव एसपी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हाल-चाल लेने के लिए 1 दिन पहले गुड़गांव गए थे. जहां वो मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव का हालचाल लिया और अन्य संगठन से जुड़े विषयों पर बातचीत की. वहां से बुधवार की सुबह लौटे और पार्टी मुख्यालय पर नेताओं, जिला अध्यक्षों के साथ बातचीत भी की.
बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
बैठक से बाहर निकले एसपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. 2022 में सरकार बनाने के लिए हम लोग हर स्तर पर तैयारी कर रहे हैं और उसके लिए रोज बैठक हो रही है. नए-नए लोग जुड़ रहे हैं और हम लोग संघर्ष करते हुए 2022 में सरकार बनाएंगे. वहीं उन्होंने पार्टी जिला अध्यक्षों की बैठक और रिपोर्ट मांगने के सवाल पर कहा कि बीजेपी की सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भरपूर सत्ता के दुरुपयोग किया है. जो आजादी से लेकर अबतक कभी नहीं हुआ. इस जुल्मी सरकार को जनता हटाना चाहती है. गांव-गांव लोग यही चाहते हैं. 2022 का चुनाव आने दीजिए बीजेपी का सफाया हो जाएगा.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article