बता दें कि बीते गुरुवार की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इस दौरान जब ट्रेन पटना से खुली तो सबकुछ ठीक था. ट्रेन के कोईलवर पार करने के बाद विधायक ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. वह ट्रेन में अंडरवियर और गंजी पहनकर घूम रहे थे. इसपर यात्रियों के साथ उनकी कहासुनी भी हुई. इसके बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.