15 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों को CJI ने दिलाई शपथ, कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते हुआ खास आयोजन

Must read

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमणा ने सुप्रीम कोर्ट के 9 नवनियुक्त न्यायाधीशों को मंगलवार को शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में जस्टिसस एस ओका, विक्रम नाथ, जेके महेश्वरी, हिमा कोहली, बावा नागराथ्ना, सीटी रविकुमार, एमएम सुंदरेश, बेला एम त्रिवेदी & पीएस नरसिम्हा शामिल हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास अतिरिक्त भवन परिसर में सुप्रीम कोर्ट के नए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने 9 नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई.

कोर्ट के 70 सालों के इतिहास में ये पहली हुआ है जब 9 जजों ने एक ही बार में शपथ ली है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा 17 अगस्त को शीर्षस्थ अदालत के न्यायाधीशों के रूप में उनके नामों की सिफारिश की गई थी और बाद में 26 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 34 हो सकती है और इस समय शीर्ष अदालत में 10 पद रिक्त हैं.
अपडेट जारी है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article