भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमणा ने सुप्रीम कोर्ट के 9 नवनियुक्त न्यायाधीशों को मंगलवार को शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में जस्टिसस एस ओका, विक्रम नाथ, जेके महेश्वरी, हिमा कोहली, बावा नागराथ्ना, सीटी रविकुमार, एमएम सुंदरेश, बेला एम त्रिवेदी & पीएस नरसिम्हा शामिल हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास अतिरिक्त भवन परिसर में सुप्रीम कोर्ट के नए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने 9 नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई.
Delhi: Nine judges — Justices AS Oka, Vikram Nath, JK Maheshwari, Hima Kohli, BV Nagarathna, CT Ravikumar, MM Sundresh, Bela M Trivedi & PS Narasimha — take oath as Supreme Court judges
(Photo – Supreme Court) pic.twitter.com/fWeB4HIJF9
— ANI (@ANI) August 31, 2021



