13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

सीएम पद पर टकराव: बघेल ने मुख्यमंत्री की हैसियत से राहुल को दिया प्रदेश आने का न्योता

Must read

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल बनाम टीएस सिंह देव के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल पर रोटेशन का झगड़ा एक बार फिर दिल्ली दरबार पहुंचा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राहुल गांधी ने दिल्ली मिलने बुलाया. शाम चार बजे राहुल गांधी के निवास पर भूपेश बघेल की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ साढ़े तीन घंटे की लंबी बैठक हुई.
बघेल को ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को मानना चाहिए- आलाकमान
इससे पहले ABP News को उच्च सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व का मानना है कि भूपेश बघेल को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के साथ किये ढाई-ढाई साल पर मुख्यमंत्री बदलने की आपसी समझ का सम्मान करना चाहिए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. राहुल गांधी से भूपेश बघेल की मुलाकात करीब ढाई घंटे चली और खास बात ये रही कि इस बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं और करीब दो घंटे बाद प्रियंका गांधी ने बैठक के बीच से निकलकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की और फिर वापस राहुल गांधी के घर भूपेश बघेल के साथ बैठक में शामिल होने आ गईं.
राहुल को छत्तीसगढ़ आकर विकास कार्यों को देखने का न्योता दिया- बघेल
बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली, जिसके बाद बाहर आकर सीएम बघेल ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आकर वहां के विकास कार्यों को देखने का न्योता दिया है. जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंग तो मुख्यमंत्री कौन होगा, तब भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आना चाहिए, न्योता उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री ही दिया है.
ढाई-ढाई साल पर मुख्यमंत्री बदलने पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, “मैंने राहुल गांधी जी को अपने मन की बात बता दी है.” इस बीच छत्तीसगढ़ से करीब 55 विधायकों ने कल दिल्ली आकर छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पुनिया और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इन सभी विधायकों ने राहुल गांधी से भी मिलने का भी मांगा है. इन सभी विधायकों के दिल्ली आने को भूपेश बघेल का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.
बघेल की कुर्सी बचती है या नहीं?
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव दिल्ली पहुंच गए हैं और सूत्रों के मुताबिक देर शाम उनकी भी बातचीत संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से हुई. देखना दिलचस्प होगा कि भूपेश बघेल की कुर्सी बचती है या नहीं और अगर बघेल मुख्यमंत्री पद पर बने रहते हैं तो मज़बूत वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव बगावती तेवर अपनाते हैं या नहीं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article