पंजाब कांग्रेस में बढ़ते विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम अमरिंदर समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर विवादित बयान देकर वह चौरफा घिर गए थे. उनके विवादित बयानों की वजह से सिद्धू को भी सीनियर नेताओं की बातें सुननी पड़ रही थीं. मालविंदर सिंह पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के निशाने पर थे. उन्होंने सिद्धू से उन्हें हटाए जाने की नसीहत देते कहा था कि अपने सलाहकारों को उन्हें कंट्रोल में रखना चाहिए.
मालविंदर की बयानबाजी को उनकी निजी सोच बताते हुए हरीश रावत ने साफ किया कि उनसे कांग्रेस पार्टी (Congress) का कोई लेना-देना नहीं है. राष्ट्र हित के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी.बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर कैप्टन अमरिंदर की प्रतिक्रिया का मजाक उड़ाया था.
सिद्धू के सलाहकार ने दिया इस्तीफा
"I withdraw my consent given for tendering suggestions to Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu," writes Malwinder Singh Mali, Advisor to Sidhu pic.twitter.com/s8Eeg5EOkw
— ANI (@ANI) August 27, 2021



