13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

अफगानिस्‍तान पर सर्वदलीय बैठक में साढ़े तीन घंटे तक मंथन, एस जयशंकर बोले- हालात ठीक नहीं, अब तक 565 लोगों को निकाला गया

Must read

अफगानिस्तान में दिन-प्रतिदिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. तालिबान के कब्‍जे के बाद से काबुल समेत लगभग सभी प्रांतों में अफरा-तफरी का माहौल है. इस बीच गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 31 पार्टियों के 37 नेता सर्वदलीय बैठक में मौजूद थे. अफगानिस्‍तान मुद्दे पर केंद्र सरकार और सभी पार्टियों की राय एक जैसी थी. इस बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक कितने लोगों को अफगानिस्‍तान से भारत लाया गया है.
लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली इस बैठक की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की. उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के हालात और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम को लेकर विपक्षी दलों को ब्रीफ किया. एस जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्‍तान से अब तक 565 लोगों को निकाला गया है. जिसमें दूतावास के 175 कर्मचारी, 263 अन्‍य भारतीय नागरिक, हिंदू और सिख समेत अफगानिस्‍तान के 112 नागरिक और 15 अन्‍य देशों के नागरिक शामिल हैं. एस जयशंकर ने तालिबान के प्रति भारत सरकार के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति ठीक नहीं हुई है, इसे ठीक होने दीजिए.
अफगानिस्‍तान मुद्दे पर विपक्ष और सरकार की एक राय
एस जयशंकर ने कहा क‍ि इस बैठक में यह बात सामने आई है कि अफगानिस्‍तान मुद्दे पर केंद्र सरकार और विपक्ष की राय एक है. हम सभी को अफगानिस्‍तान और वहां फंसे लोगों की चिंता है. देव शक्ति मिशन के जरिए वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. अभी भी जो लोग वहां फंसे हैं उन्‍हें बहुत जल्‍द ही निकाल लिया जाएगा. जो अफगानिस्‍तानी नागरिक भारत आना चाहते हैं उनके लिए भारत सरकार ई वीजा पॉलिसी लेकर आई है.
स्‍पेशल सेल में इतने कॉल्‍स, मैसेज और ईमेल आए
इस दौरान विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने एक प्रजेंटेशन भी दिया. जिसमें उन्‍होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा बनाए गए स्‍पेशल सेल में अब तक मदद के लिए 3,014 कॉल्‍स आए और उन सभी के जवाब दिए गए. वहीं वॉट्सऐप के जरिए 7,826 और ईमेल के जरिए 3,102 लोगों ने संपर्क किया, जिनका जवाब दिया गया है.
विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी भी संसद भवन अनुबंध में ब्रीफिंग के दौरान मौजूद हैं. वहीं इस बैठक में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी भाग लिया है. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article