15 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, गिरफ्तार करने के लिए निकली नासिक पुलिस

Must read

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) पर जनआशीर्वाद यात्रा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं.दरअसल, नारायण राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही उन्हें ‘थप्पड़’ तक मारने की बात कह डाली थी.
राणे के इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद आज नासिक पुलिस राणे की गिरफ्तारी के लिए चिपलुन जा रही है. नासिक पुलिस कमिश्नर ने दीपक पांडे ने नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं जिसके बाद पुलिस टीम वहां के लिए निकली है. दीपक पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री को लेकर जिस तरह से नारायणा राणे का वक्तव्य था उसके बाद एक शिकायत आई थी इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एफआईआर दर्ज की गई और उन पर एक्शन लेने के लिए नासिक पुलिस की एक टीम गयी हुई है. उन्‍होंने कहा कि नारायण राणे को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश का पालन किया जाएगा.
उधर, नारायण राणे पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि नासिक में बीजेपी दफ्तर पर पत्थरबाजी की गई है. पत्थरबाजी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. आरोप है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ये पत्थरबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
आपस में भिड़े युवा सेना और बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
जुहू में युवा सेना के कार्यकर्ता और नारायण राणे के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ता आमने -सामने आ गए. देखते ही देखते युवा सेना के कार्यकर्ता और नारायण राणे के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों के कार्यकर्ताओ को आक्रामक होते देख, पुलिस ने लाठी चार्ज की.युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने राणे को लेकर उनके समर्थकों पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे नारायण राणे को कोबंड़ी ( मुर्गी) चोर बोला करते थे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के समर्थक भड़क गए. बाद में हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
‘मैं कोई छोटा मोटा आदमी नहीं हूं केंद्रीय मंत्री हूं’, गिरफ्तारी के सवाल पर बोले नारायण राणे
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश के बारे में जानकारी न होने की बात कही है. गिरफ्तारी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा बिना जानकारी के मैं कुछ नहीं बोलूंगा. मुझे अरेस्ट करेंगे , पुलिस निकल चुकी है ऐसा बहुत कुछ सुना है आधिकारिक तौर पर मुझे कुछ नहीं पता है. नारायण राणे ने कहा है जो मुझसे ऐसा सवाल पूछेगा मैं उसके खिलाफ एफआईआर करूंगा. बकौल राणे, कौन शिवसेना शिवेसना का कौनसा नेता ऐसा कह रहा है उसका नाम बताएं. मैं कोई छोटा मोटा आदमी नहीं हूँ केंद्रीय मंत्री हूँ. मेरी किसी को भी जवाबदेही नहीं है, मीडिया का आदर कर रहा हूं इसलिए जवाब दें रहा हूं. राणे ने कहा कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है.
राणे को मंत्रिमंडल से निकालने की मांग, सांसद विनायक राऊत ने पीएम मोदी लिखा पत्र
वहीं लोकसभा सांसद विनायक राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नारायण राणे को मंत्रिमंडल से निकालने की मांग की है. विनायक राऊत ने अपने पत्र में लिखा है कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे को नारायण राणे ने थप्पड़ मारने की बात कही है यह अपमानजनक है और किसी केंद्रीय मंत्री द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना उचित नहीं है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article