13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

देश में 24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले, 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज

Must read

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. केरल एक मात्र राज्य है जहां कोरोना का कहर बरपा रहा है. 60 फीसदी कोरोना केस रोजाना सिर्फ केरल में ही दर्ज किए जा रहे हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,401 नए कोरोना केस आए और 530 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. एक दिन पहले 35,178 केस दर्ज किए गए थे. वहीं 24 घंटे में 39,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3286 एक्टिव केस कम हो गए.
60 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,427 नए मामले सामने आए हैं. यानी कि 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं. वहीं बीते दिन यहां महामारी से 179 लोगों की मौत हो गई. केरल में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख 25 हजार हो गई और मृतकों की संख्या 19,049 पर पहुंच गई. एक दिन में 18,731 लोग ठीक हो गए.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 23 लाख 22 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 33 हजार 49 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 15 लाख 25 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 64 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 23 लाख 22 हजार 258
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 15 लाख 25 हजार 80
  • कुल एक्टिव केस– तीन लाख 64 हजार 129
  • कुल मौत– चार लाख 33 हजार 49
  • कुल टीकाकरण– 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार डोज दी गई
56 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 18 अगस्त तक देशभर में 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 56.36 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 50 करोड़ 3 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18.73 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article