12 C
Lucknow
Thursday, January 22, 2026

यूपी में 5 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक सम्मान, सीएम योगी ने की घोषणा

Must read

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय काम करने वाले पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा भवन परिसर में झंडारोहण समारोह के दौरान ये घोषणा की. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण, लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह, मुरादाबाद में तैनात डिप्टी एसपी श्रीमती इंदू सिद्धार्थ, एटीएस के इंस्पेक्टर चैंपियन लाल और एसटीएफ नोएडा के सिपाही ऋतुल कुमार वर्मा शामिल हैं.
बनाई गई थी कमेटी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक के लिए उल्लेखनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों के चयन के लिए कमेटी बनाई गई थी. कमेटी के पास कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम भेजे गए थे जिसमें से वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण और लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह समेत पांच लोगों पर सहमति बनी. ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपरोक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम की घोषणा की है.
माफियाओं पर कसी नकेल
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले प्रमुख पुलिस अधिकारी वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण ने मुख्यमंत्री के भय मुक्त, अपराध मुक्त अभियान के तहत सूबे में माफिया तंत्र की कमर तोड़ने में सबसे अहम भूमिका निभाई. उन्होंने यूपी के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिले में लगभग 350 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कराई.
महिला सुरक्षा को लेकर किया काम 
लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने महिला सुरक्षा अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण काम किए. तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने महिला सुरक्षा से संबंधित कई नई योजनाएं भी शुरू की. मुरादाबाद में तैनात डिप्टी एसपी श्रीमती इंदू सिद्धार्थ ने भी महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया.
जिम्मेदारी से निभाया कर्तव्य
इसी तरह आतंकवाद निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर चैंपियन लाल ने प्रदेश और देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तो एसटीएफ नोएडा में तैनात आरक्षी ऋतुल कुमार वर्मा ने भी जिम्मेदारी से कर्तव्य निर्वहन किया जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article