बिल्हौर: सपा नेत्री रचना सिंह ने उपजिलाधिकारी बिल्हौर को सौंपा ज्ञापन
दिवाकर श्रीवास्तव
-
बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह ने आज बिल्हौर तहसील के अंतर्गत सभी गंगा स्नान घाटों कोई पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम न होने कों लेकर उपजिलाधिकारी महोदया बिल्हौर को ज्ञापन सौपा
बिल्हौर (कानपुर)। बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह ने बिल्हौर तहसील के अंतर्गत सभी गंगा स्नान घाटों कोई पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम न होने कों लेकर उपजिलाधिकारी बिल्हौर को ज्ञापन सौपा। सपा नेत्री ने कहा कि घाटों पर रस्सी व जंजीर न बंधी होने के कारण गंगा स्नान करने बाले श्रद्धालुओ की आये दिन डूबने से मृत्यु हो जाती है। रचना सिंह ने उप जिलाअधिकारी आकांक्षा गौतम से कहा की गंगा नदी के पानी का जलस्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैV हाई अलर्ट जारी कर प्रचार प्रसार कर सभी ग्रामीणों को जानकारी दी जाए। गंगा के पानी में अपने जानवरो को पानी पिलाने ना ले जाए।
सपा नेत्री ने कहा कि हाल ही मे ग्राम अरौल श्यामपुरगढ़ी मे एक लड़के की गंगा मे डुबकर मृत्यु हो जाती है। वही ग्राम आकिन मे आज एक बालक की डुबकर मृत्यू हो गयी। वही हनुमानपूर्वा मे गंगा स्नान करने गये युवक की डूबने से मृत्यु हो गयी, लेकिन वहा न तो कोई गोता खोर था और ना ही कोई प्रशाशनिक आधिकारी ऐसे सरकार को डुबने बाले युवक के परिजनों को आर्थिक मदद तथा गाव के घाटों मे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करे। हमारी सरकार से मांग है कि गावों के प्रत्येक घाट पर रस्सी व जंजीर बांधकार बचाव के उचित प्रबंध किये जाये जिससे गंगा स्नान करने बाले श्रद्धलुओं के साथ कोई दर्दनाक घटना न हो।
- Advertisement -
- Advertisement -