13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

मुसलमानों को आतंकवादी घोषित करने के लिए सत्ता में आई है बीजेपी : सपा विधायक

Must read

  • सपा विधायक बोले, 7 साल में ही हिंदू खतरे में आ गया
संभल: समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने अपने आवास पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की ओवैसी यूपी में उन 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर रहे हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में अगर मुस्लिमों ने एकजुटता और समझदारी से काम नहीं लिया तो बहुत नुकसान हो जाएगा और बीजेपी सत्ता में आ जाएगी.
राजनीति से हटकर मुसलमानों के लिए करना चाहिए ओवैसी को काम- नवाब इकबाल
एसपी विधायक ने एक तरफ एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी से मिला हुआ बताया तो दूसरी तरफ उन्हें पढ़ा लिखा काबिल बैरिस्टर और मुस्लिम कौम की एकजुटता के लिए काम करने वाला बताया. साथ ही उनसे अपील की कि वह खुद अपने प्रत्याशी चुनाव में न खड़े करें बल्कि यूपी के मुसलमानो को ये बतायें कि उनके लिए कौन सी पार्टी बेहतर है. एसपी विधायक ने कहा की ओवैसी काबिल हैं लेकिन उन्हें राजनीति से हट कर मुसलमानों के लिए काम करना चाहिए.
विधायक नवाब इकबाल ने दिया आपत्तिजनक बयान
इस दौरान एसपी विधायक ने आपत्तिजनक बयान देते हुए देश को हिन्दू राष्ट्र बताया और कहा की देश का राष्ट्रपति हिन्दू है. प्रधानमंत्री हिन्दू है. हिंदुस्तान का चीफ जस्टिस हिन्दू है. देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिन्दू हैं और क्या चाहिए तुम्हे? हम तुम से कब मांग रहे हैं की तुम हमें बना दो. हम तो ये कह रहे हैं इंसाफ करो एक तराजू से सब को बराबर तोलो लेकिन ये सरकार तो आई ही है हमारे खिलाफत में बनने के लिए. ये आये सिर्फ इसलिए हैं की राम मंदिर बनवायें, ये आई इसलिए हैं की हिंदुस्तान में मुसलमानों को आतंकवादी घोषित किया जाये.
ओवैसी के कार्यक्रमों में मुस्लिमों की भारी भीड़ जुटी
एसपी विधायक एक तरफ बीजेपी के आने का डर दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ ओवैसी के आने से मुस्लिम वोटरों के ख़िसक जाने से डर रहे हैं. साथ ही मुसलमानों से समाजवादी पार्टी को हो वोट देने की अपील कर रहे हैं. पिछले दिनों से एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संभल और मुरादाबाद का दौरा किया था और संभल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया था जहां उनके कार्यक्रमों में मुस्लिमों की खासी भीड़ जुटी थी.
इतना ही नहीं पिछले विधानसभा चुनाव में एमआईएम प्रत्याशी संभल में दूसरे स्थान पर रहा था इसलिए एसपी के मौजूदा विधायक की चिंता बढ़ी हुई है. साथ ही वह अभी से अपने समर्थकों को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं की संभल में अगर गृह मंत्री अमित शाह या उमा भारती भी आ जाएं तो शायद हिन्दू इतना एकजुट नहीं होगा जितना ओवैसी के आने से एक जुट हो जाएगा.
ओवैसी के प्रत्याशी खड़े कर देने से मुस्लिम कौम बट जाएगी- नवाब इकबाल
एसपी विधायक ने चिंता ज़ाहिर की कि ओवैसी के प्रत्याशी खड़े कर देने से मुस्लिम कौम बट जाएगी और बहुत बड़ा नुकसान होगा. एसपी विधायक ने आपत्तिजनक बोलते हुए कहा की हिन्दूओं में आपस में लड़ाई होती है और सर फट जाते हैं, गोली भी चल जाती है, मर भी जाते हैं तो भी वह हमारे पास नहीं आते हैं और दोनों गुट जेल से आने के बाद भी बीजेपी को ही वोट देते हैं. लेकिन हमारे लोग जरा सी बात पर नाराज़ होकर दूसरी तरफ चले जाते हैं. एसपी विधायक ने कहा की अगर आपने दिमाग से काम नहीं लिया और एक जुट नहीं हुए तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा. एक पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक के ये बोल हैरान करने वाले हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article