13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लखनऊ DM की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Must read

लखनऊ: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (Dm Abhishek Prakash) की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary Of Independence Day) की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में इस उत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. जहां जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) की कार्य योजना बनाकर शुक्रवार तक प्रस्तुत की जाएं. जिससे जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा सके. जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में मुख्य 4 चौराहों को जाएं वहां बैलून लगाए जाएं. जिस पर आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष लिखा हो. सभी चौराहों की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए.
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अमृत महोत्सव में लखनऊ के विकास, इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम आदि से सम्बन्धित छोटे-छोटे महोत्सव आयोजित किये जायें. जिससे युवाओं को इसके बारे में जानकारी हासिल हो सके. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अटल चौराहा, घण्टाघर, बाराविरवा, चारबाग, पालीटेक्निक, में सूचना विभाग की ओर से एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित किया जाये. जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन सामान्य द्वारा राष्टगान गाते हुए विडियो अपलोड किये जाएं.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाओं/कार्यक्रमों का डिजिटाइजेशन किया जाये. स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित स्थलों, शहीद स्मारकों एवं शहीदों के ग्रामों के विकास कार्यों की योजना बनायी जाये. इन स्थलों पर स्वाबलम्बन स्वदेशी एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम किये जाएं. दूरदर्शन आकाशवाणी के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन विषयक क्विज कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये. शहीदों की प्रतिमाओं पर मल्यापर्ण व दीप प्रज्जलित किये जाएं. इस अवसर पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article