11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

कोरोना वैक्सीनेशन दिवस: जनता ने शासन-प्रशासन के संयुक्त प्रयासों को सराहा

Must read

लखनऊ: कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार को और तेज़ करने के लिए लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन दिवस आयोजित हुआ। इसके मद्देनज़र, शहरभर में 147 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए जिसमें स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी गई। बता दें कि इन सेंटर्स पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड, दोनों टीकों का डोज़ लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतखबर.कॉम की टीम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंची और टीका लगवा चुके लाभार्थियों से बातचीत की। सभी ने योगी सरकार की कोशिशों को सराहा है और प्रशासन द्वारा उठाए गए क़दमों की तारीफ की है। पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश…
इंतजार नहीं करना पड़ा
आईजीपी में टीकाकरण कराने आए लाभार्थियों का कहना है कि मेगा वैक्सीनेशन कैंप में किसी भी चीज़ का इंतजार नहीं करना पड़ा। प्रशासन ने सुविधाओं का अंबार लगाया है। लोगों ने कहा, ‘कैंप में आने के तुरंत बाद रजिस्ट्रेशन के कई काउंटर्स होने की वजह से समय बचा, इसके तुरंत बाद हमें वैक्सीन लगवाने के लिए भेजा गया, वैक्सीन लगने में भी पांच मिनट का समय लगा और उसके बाद हमें ऑब्जरवेशन के लिए आधे घंटे इंतजार करने को कहा गया है, प्रशासन द्वारा दी गई सुविधाओं के कारण टीकाकरण की प्रक्रिया काफी स्मूथ हो गई है।’
मुख्यमंत्री के प्रयास सराहनीय
टीका लगवाने आए हुए लोगों का कहना है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री प्रभावी कदम उठा रहे हैं। उनका कहना है, ‘प्रदेश की आबादी ज्यादा है, बावजूद उसके स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी इन्क्रीमेंट हुआ है। कोरोना रोधी टीके के लिए भी राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। बीते दिनों वैक्सीन लगवाने के लिए कई मुश्किलें सामने आईं, इन्हीं मुश्किलों को हल करने के लिए सरकार ने मेगा वैक्सीनेशन जैसा प्रभावी कदम उठाया है।’
वैक्सेनेशन सेंटर्स पर कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पूर्ण पालन
लोगों का यह भी कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन कराया जा रहा है। वेटिंग एरिया में दो गज की दूरी के साथ कुर्सियां लगाईं गई हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए भी नाम पुकारा जा रहा है है, वैक्सीन भी बारी-बारी से लगाईं जा रही है और ऑब्जरवेशन के लिए भी जो लोग बैठे हैं उनके बीच में भी काफी दूरी है। कुल मिलकर सेंटर पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा है।’
कोविड प्रोटोकॉल को नज़रंदाज़ नहीं करना है
वहीं टीकाकरण के लाभार्थियों ने एक मत से कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सब तत्पर हैं। इस संक्रमण को दोबारा हावी नहीं होने देना है। लोगों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मास्क और सैनिटाइज़र का निरंतर उपयोग करेंगे और सामाजिक दूरी के फोर्मुले को अपनाते रहेंगे।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article