CBSE Result: 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने पर सीएम ने दी बधाई
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई की 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके सभी सफल हुए छात्रों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
सीएम ने ट्वीट करके कहा कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। उनके अभिभावकों और गुरुजनों की मेहनत का परिणाम सामने आया है। विपरीत परिस्थितियों में भी प्राप्त इस सफलता का योगदान काफी अहम होने वाला है। सभी को जीवन में आगे बढ़ना है और राष्ट्र निर्माण में भी अपने योगदान को देते रहना है। मां सरस्वती सभी छात्रों पर अपनी कृपा बनाए रखें।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। इस बार परीक्षा नहीं ली गई थी, कोरोना को देखते हुए मूल्यांकन का तरीका बदला गया। पिछली कक्षा में प्रदर्शन और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी किए गए हैं। परीक्षा परिणाम में राजधानी लखनऊ के भी छात्रों ने भी बेहतर नतीजे हासिल किए, सभी के चेहरे पर खुशी थी।
- Advertisement -
- Advertisement -