11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

बाराबंकी हादसे में 20 की मौत, 2 लाख के मुआवजे का एलान, जानें- राष्ट्रपति समेत किसने क्या प्रतिक्रिया दी

Must read

यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंच गयी है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बाराबंकी में आज एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी थी जिससे ये हादसा हुआ. डबल डेकर बस हरियाणा के अंबाला से बिहार जा रही थी. रास्ते में बस खराब हो गई थी जिस वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी, ये हादसा लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ में हादसे पर दुख जताया है और घायलों के मुफ्त इलाज का एलान किया है.
बाराबंकी सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम ने मुआवजे का एलान किया है. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ”बाराबंकी सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को  2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.”
बाराबंकी  सड़क हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. अमित शाह ने ट्वीट किया कि ”उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद और इलाज जे रहा है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.”
कांग्रेस प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि ”बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मुझको बहुत दुख पहुंचा. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें.”
बाराबंकी हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ”उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की असमय मृत्यु की खबर से बहुत पीड़ा हुई है. दुःख की इस घड़ी में, शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
वहीं बीएसपी सुप्रमी मायावती ने लिखा कि ”बाराबंकी जिले में ट्रक व बस में टक्कर होने से 18 मजदूरों की मौत व अन्य कई के घायल होने की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. सरकार मृतकों को उनके घर भेजने की तथा पीड़ितों के उचित इलाज की फ्री व्यवस्था करे. अनुग्रह राशि भी तत्काल दी जाए, बीएसपी की मांग.”
20 लोगों की मौत
बता दें कि देर रात लगभग 12 बजे लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे-28 पर कल्याणी नदी पुल के पास सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में सड़क किनारे बैठे और बस में सो रहे 20 यात्रियों की मौत हो गई. इसके अलावा 25 लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article