11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

योगी सरकार का एक्शन: कुर्क होगी धर्मेंद्र यादव की चल-अचल संपत्ति

Must read

औरैया: समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. धर्मेंद्र की चल-अचल संपत्ति कुर्क किए जाने के आदेश डीएम ने जारी किए हैं. चिह्नित की गई संपत्ति की कीमत करीब 48 लाख बताई जा रही है. धर्मेंद्र ने इटावा जेल में रहते हुए भाग्यनगर ब्लॉक से सबसे बड़े अंतर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. जेल से रिहाई होने के बाद रैली निकालने में भी उनका नाम सुर्खियों में आया था.
डीएम सुनील कुमार वर्मा की ओर से जारी एक आदेश में धर्मेंद्र यादव की करीब 48 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश है. डीएम ने धर्मेंद्र के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की थी. इसकी वजह से धर्मेंद्र ने वोट भी नहीं डाला था.
जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (एक) के तहत आरोपी धर्मेंद्र यादव निवासी ऊमरसाना थाना दिबियापुर की चल-अचल संपत्ति (आवासीय प्लॉट, भूमि व वाहनों) की कुर्की के आदेश दिए हैं.
5 जून को जेल से रिहा होने के बाद धर्मेंद्र यादव के समर्थकों ने हाइवे पर एक विशाल जुलूस निकाला था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से राजधानी में सत्ता में बैठे लोगों के पसीनें छूट गए थे. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. धर्मेंद्र यादव समेत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.
धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
धर्मेंद्र यादव की चल-अचल संपत्ति के कुर्क के आदेश के बाद धर्मेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कहा गया है कि प्रशासन द्वारा लगातार बुरी तरीके से प्रताड़ित करने का काम जारी है. प्रशासन मुझे और मेरे परिवार को निरंतर परेशान कर रहा है. जैसा कि आज जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा हमारे नाम की जो प्रॉपर्टी, हमारे माता-पिता के नाम की कुछ प्रॉपर्टी और हमारे बहन व अन्य प्रॉपर्टी को कुर्क करने का फरमान जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि, मैं शासन व प्रशासन से कहना चाहता हूं कि अगर आप लोगों की मंशा अभी भी पूरी नहीं हुई है तो मेरी बची प्रॉपर्टी को भी कुर्क कर दीजिए, लेकिन मैं इस तानाशाही सरकार के सामने झुकने वाला नहीं हूं और न ही कभी हार मानूंगा. मैं एक सच्चा समाजवादी हूं और मेरा कतरा-कतरा अखिलेश यादव पर कुर्बान है.
धर्मेंद्र यादव का बयान.
यह संपत्ति होगी कुर्क
दिबियापुर सहायल रोड पर 42 लाख रुपये कीमत से ज्यादा के 2 आवासीय मकान
30 हजार व 40 हजार बाजार कीमत वाली दो मोटरसाइकिलें
6.50 लाख से ज्यादा 0.109 हेक्टेयर भूमि जो मां के नाम खरीदी गई
2 लाख रुपये बाजार कीमत वाला ट्रक, जो पिता के नाम खरीदा गया.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article