न्यूजनेटवर्क 24 ब्यूरो
लखनऊ। बीते कई वर्षों से भाजपा की ओर से देश भर के चैनलों पर प्रदेश प्रवक्ता के रूप में योगी सरकार का मजबूती से पक्ष रखने वाले नवीन श्रीवास्तव को भाजपा की मीडिया टीम में एक बार फिर बडी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें मीडिया टीम का सह संयोजक बनाया गया है। इस जिम्मेदारी को विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
गाजीपुर के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले नवीन श्रीवास्तव प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया का जाना माना चेहरा हैं। नवीन श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत व पार्टी के प्रति समर्पण व निष्ठा से भाजपा में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
अपनी इस उपलब्धि पर नवीन कहते हैं कि मैं भाजपा का समर्पित सिपाही भर हूं। मुझे मिला पद और जिम्मेदारी भाजपा नेतृत्व के मुझ पर किए गये विश्वास का ही प्रतिफल है। भाजपा की मीडिया टीम में शामिल करने के लिए मैं अपने सभी वरिष्ठ जनों का और मीडिया के अपने शुभचिंतकों का आभार जताता हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि पार्टी हाईकमान के भरोसे पर खरा उतरूंगा।