13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

बुजुर्ग फरियादी को गाली देने वाला इंस्पेक्टर संस्पेंड

Must read

लखनऊ: सीएम योगी ने हेल्पडेस्क के माध्यम से पीड़ितों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के सख्त निर्देश दिए हैं, लेकिन थानों पर पुलिसकर्मियों की अभद्रता लगातार जारी है. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाने में सामने आया है. यहां पर एक बुजुर्ग अपने पुत्र से मिलने थाने गया था, जहां इंस्पेक्टर इटौंजा जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान (Inspector Jitendra Pratap Singh Chauhan) ने बुजुर्ग से शालीनता से पेश आने की बजाय, उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी.
इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल (Viral Video) होने के बाद एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने इंस्पेक्टर को निलंबित (Inspector Suspended) कर दिया है.
इटौंजा थाना (Itaunja Police Station) पर आए पीड़ितों ने आरोप लगाया कि थाने पर पुलिसकर्मी शालीनता से पेश नहीं आते हैं. उनकी शिकायत भी नहीं सुनी जाती है और उल्टा पुलिसकर्मी उन्हें लौटा देते हैं. आरोप है कि थाना पर पुलिसकर्मियों द्वारा अक्सर गाली-गलौज भी किया जाता है. इसी बीच एक बुजुर्ग को अपने बेटे से मिलने को लेकर इंस्पेक्टर साहब सारी मर्यादा भूलते हुए उस बुजुर्ग को गालियां देते हुए थाने से बाहर भगाने लगे. लेकिन, इसी बीच उस स्थान पर खड़े दूसरे फरियादी ने पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो बुधवार को वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि इटौंजा इंस्पेक्टर द्वारा बुजुर्ग को थाने के अंदर अपशब्द कहने का मामला प्रकाश में आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया और ट्विटर के माध्यम से प्राप्त हुआ था. उस वीडियो के आधार पर इंस्पेक्टर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. इंस्पेक्टर के खिलाफ सीओ बीकेटी को जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article