13 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

Corona Cases: कोरोना मामले फिर बढ़े, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस, करीब 4 हजार संक्रमितों की मौत

Must read

देश में बीते दिन 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन बुधवार को एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,015 नए कोरोना केस आए और 3998 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1040 एक्टिव केस बढ़ गए.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी चार लाख से ज्यादा ही है. कुल 4 लाख 7 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 480 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
41 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 20 जुलाई तक देशभर में 40 करोड़ 54 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 25 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 91 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.52 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति
  • राजस्थान में संक्रमण के मंगलवार को 22 नए मामले सामने आए. नए मामलों में जयपुर में सात, उदयपुर में छह नये मामले शामिल हैं. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,951 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • केरल में 16,848 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी के आसपास हो गयी है.
  • मध्य प्रदेश में संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 7,91,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है.
  • जम्मू कश्मीर में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,20,112 हो गयी. 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ कर 4,371 हो गयी है.
  • मुंबई में मंगलवार को 25 जनवरी के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे कम 351 नए मामले सामने आए जबकि दस मरीजों की मौत हो गई. संक्रमितों की कुल संख्या अब 7,31,914 जबकि मृतकों की तादाद 15,726 हो गई है.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article