11 C
Lucknow
Wednesday, January 21, 2026

कोरोना अलर्ट: प्रभावित राज्यों से यूपी आने के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, सीएम ने दिए निर्देश

Must read

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए योगी सरकार अभी से सतर्कता बरत रही है. इसी के तहत राज्य सरकार कोरोना प्रभावित राज्यों से यूपी आने वालों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर दोनों डोज वैक्सीन लगवाए जाने का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य करने जा रही है. जिसे लेकर सीएम योगी ने शनिवार को टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.
सीएम ने कहा कि ट्रेन, हवाई जहाज व बस आदि से यूपी आने वाले कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसलिए ऐसे लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच जरूर की जाए. वहीं, विशेषज्ञों के भविष्य के आकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का काम सुचारु रूप से चल रहा है. यूपी 4 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए. कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार ने लोगों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के साथ विकास परियोजनाओं को भी जारी रखा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य पूर्णता की ओर है, तो गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 89 फीसदी से अधिक भूमि क्रय कर ली गई है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में हर दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है. अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती जिले और कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यहां अब कोविड का एक भी मरीज नहीं है. प्रदेश के 34 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इकाई अंक और 33 जिलों में दहाई अंक में एक्टिव केस हैं.
प्रदेश के 40 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. राजधानी में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. इस स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के मंत्र के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं.
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article